Wednesday, February 26, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषकेदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का हुआ ऐलान, अप्रैल में...

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का हुआ ऐलान, अप्रैल में खुल जाएंगे गंगोत्री यमुनोत्री धाम

kedarnath: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे इसको लेकर भक्त इंतजार कर रहे हैं। अब कपाट खुलने के तारीख और समय का ऐलान हो गया है। बताया गया कि 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे।

छह महीने के लिए बंद हो जाते हैं कपाट

केदारनाथ धाम, उत्तराखंड के चार धामों में से एक हैं और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखते हैं। हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम के कपाट 6 माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि के पर्व पर पुजारियों और विद्वानों द्वारा केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय की गई और इसी के साथ शिवभक्तों का इंतजार समाप्त हो गया। इस बार 2 मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और उस दिन विशेष पूजा अर्चना होगी।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद धर्माचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला।

अप्रैल में खुल जाएंगे गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट

बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख पहले ही बता दी गई है जिसके मुताबिक दोनों धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर खुलेंगे। थपलियाल ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खोले जाएंगे। केदारानाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त निकलने के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों धामों के खुलने की तिथि तय हो गयी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular