Sunday, September 8, 2024
HomeहरियाणारोहतकKanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा को लेकर रोहतक पुलिस अलर्ट, SP...

Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा को लेकर रोहतक पुलिस अलर्ट, SP ने जारी किए दिशा-निर्देश

रोहतक : हरिद्वार में कांवडियों का मेला शुरु हो गया है। जिसमें हरियाणा से भी काफी संख्या में कांवडिए पैदल तथा अपने वाहनों द्वारा हरिद्वार पहुंचते है। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर रोहतक पुलिस भी अलर्ट है। इसको दिशा निर्देश जारी किए गए है।

पुलिस अधीक्षक  हिमांशु गर्ग ने कहा कि सुरक्षा प्रबन्धों के मद्देनजर कांवड़ यात्रा में काफी सामान व वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया है। यात्रा में जुगाड वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली तथा बड़े वाहनों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया है। यात्रा के दौरान साउण्ड सिस्टम का प्रयोग वर्जित है। 8 फीट से ऊंची कांवड़ व 6 इंच से अधिक की त्रिशुल पर प्रतिबंध है। कांवड यात्रा के दौरान शराब व मादक पदार्थों का परिवहन करना प्रतिबंधित है। यात्रा के दौरान हॉकी स्टीक, बेसबाल बैट, डण्डे, लाठी एवं अन्य अस्त्र-शस्त्र ले जाना प्रतिबंधित है। कांवड़ यात्रा के दौरान एलजीपी सिलेंडर साथ ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने आगे कहा कि जिला रोहतक में सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। जिला में लगाए जाने वाले शिविरों को लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है। बगैर अनुमति के कोई कांवड़ शिविर नहीं लगाया जाएगा। कांवड़ शिविर मुख्य मार्गों से 100 मीटर दूरी पर लगाए जाए। कांवड़ शिविर संचालकों का ब्यौरा, मुख्य सदस्य, वाहनों की किस्म व संख्या की पूरी सूचना एकत्रित की जाएगी। कांवड़ शिविरों पर काम करने वाले व्यक्तियों की पुलिस तस्दीक की जाएगी। डाक कांवड़ आयोजित करने वाले संगठनों के साथ मीटिंग कर उन्हें सड़क पर व्यवहार व डीजे आदि के प्रयोग बारे आवश्यक हिदायतें दी जा रही है। जिला से कांवड़ लेने जाने वाले लोगों की सूची भी तैयार की गई है। यात्रा के दौरान कावंडिए अपने साथ अपनी पहचान से सम्बंधित दस्तावेज अवश्य साथ रखे।

संवेदनशील ट्रैफिक प्वाइटों को चिन्हित किया गया

रोहतक पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों के संवेदनशील ट्रैफिक प्वाइटों को चिन्हित किया गया है। मेले के दौरान प्रभावी ट्रैफिक चेकिंग की जाएगी तथा तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालान किए जाएगे। प्रत्येक कांवड़ शिविर पर आवश्यकतानुसार जिला पुलिस, स्पेशल पुलिस अधिकारी व होमगार्ड की ड्यूटियां लगाई जाएगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन में भी पुलिस बल 24 घण्टे तैनात रहेगा। जिला रोहतक में सुरक्षा प्रबन्ध बढ़ा दिए गए है। सभी प्रभारी थाना यह सुनिश्चित करेगे की कांवड़ शिविर में समुचित लाइट, पानी व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था हो। कांवड़ियों के आवागमन वाले मार्गों पर विशेष तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएगे। साइबर सैल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक प्रचार, भडकाउ पोस्ट शेयर करता है या सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डाक कांवड़ लेने जाने वाले वाहनों की जांच

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि सभी थाना क्षेत्र मे उचित स्थानों पर नाकाबंदी कर डाक कांवड़ लेने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। वाहनों मे अवांछनीय साम्रगी साथ नहीं जाने दी जाएगी। साथ ही निर्धारित गति सीमा मे वाहनों को चलाये। असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आमजन से अपील है कि कांवड़ शिविरों के सम्बंध में किए गए सुरक्षा प्रबन्धों के मद्देनजर पुलिस का सहयोग करे। पैदल कांवड़ यात्री सड़क के बाई लाइन में चलेंगे। कांवड़ के लिए प्रयोग किए जाने वाले मार्गों पर राइडर/पीसीआर/ईआरवी यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए पट्रोलिंग व गश्त करेंगे ताकि कांवडियों व आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular