Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणाकैथल पहुंचे लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा, बोले- पेयजल की...

कैथल पहुंचे लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा, बोले- पेयजल की गुणवता से नहीं होगा कोई समझौता

कैथल : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा (Ranbir Singh Gangwa) ने कहा कि सड़क व पेजयल आमजन से सीधे जुड़ी जन सुविधाएं हैं। हर घर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति जरूरी है और घर से निकलते ही अच्छी सड़क। इसीलिए पेयजल और सड़कों की गुणवता में कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले और सड़कों की गुणवता इतनी हो कि वे समय से पहले न टूटें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में केंद्र व प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति है कि किसी भी विकास कार्याें में गुणवता से कोई समझौता न हो। वे स्वयं भी कभी भी किसी गांव या शहर में सड़क, पेयजल आपूर्ति केंद्र या एसटीपी का दौरा कर सकते हैं। इसलिए समय रहते वहां व्यवस्था सुधार लें, यदि कोई लापरवाही मिली तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में दोनों विभागों के जिले के अधिकारियों को बैठक में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर भाजपा नेताओं अशोक गुर्जर, जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ सहित समाज के गणमान्य लोगों व दोनों विभागों के अधिकारियों ने मंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने कैथल जिले में चल रही विभाग की परियोजनाओं की जानकारी हासिल की।

जो भी सड़कें ज्यादा खराब हैं, उनका एस्टीमेट तैयार करें

मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों से कहा कि जो भी सड़कें ज्यादा खराब हैं, उनका एस्टीमेट तैयार करें। उसे बजट में शामिल कर पूरा किया जाएगा। सड़क संबंधी शिकायतों पर तुरंत सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि को ओर ज्यादा साफ-सुथरा बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। जनता ने हमें सेवा करने का अवसर दिया है, इसलिए अपनी जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाया जाए। ऐसा न हो कि सड़क आज बनीं और एक माह में टूट जाए। ऐसी कोई एजेंसी मिलीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। कहीं भी सड़कों का निर्माण अधूरा न छोड़ें।

मुझे और आपको मिला है पेयजल की सेवा का अवसर

उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पहले के जमाने में लोग अपने पैसे खर्च कर प्याऊ लगाकर पानी पिलाते थे। यह स्वयं मेरा व अधिकारियों का सौभाग्य है कि उन्हें लोगों को पेयजल की सेवा का अवसर मिला है। इसीलिए इसे अपना रोजगार समझने के साथ-साथ धार्मिक दृष्टि से भी देखते हुए लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

भाजपा नेताओं ने रखी मंत्री के समक्ष समस्याएं

बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अशोक गुर्जर, जिला भाजपा अध्यक्ष मनीष कठवाड़ ने मंत्री को बताया कि जिले में कई सड़कें खराब हैं। साथ ही कुछ सड़कों की गुणवता पर लोगों ने सवाल उठाया कि वे समय से पहले टूट गईं। मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि एजेंसी गुणवता पूर्वक कार्य करे। उन्होंने राजौंद में एसटीपी व कन्या कॉलेज की जमीन संबंधी मामले पर भाजपा नेताओं सहित अधिकारियों से चर्चा कर सकारात्मक हल निकालने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमारे जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारी जो भी जनता से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों को बताएं, उस पर संज्ञान लेकर उसका समाधान करवाया जाए।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसई जगबीर चहल, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, राकेश कुमार, गौरव कंसल, प्रशांत सिलवानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular