Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणाडोडा पोस्त सहित 2 आरोपियों को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, कार में...

डोडा पोस्त सहित 2 आरोपियों को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, कार में लेकर जा रहा था चालक

कैथल/कुरुक्षेत्र। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक ब्रेजा कार चालक से 44 किलो 680 ग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद करके आरोपी कार चालक की निशानदेही पर 165 किलो 545 ग्राम और एक साथी आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए यूनिट कुरुक्षेत्र के इंचार्ज उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया की उनकी एक पुलिस टीम थाना कलायत एरिया में मौजूद थी। तभी गुप्त सूचना के आधार पर ब्रेजा कार में दो युवकों को दबोचा गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली तो गाड़ी में डोडा चूरा पोस्त के कट्टे बरामद हुए। इस डोडा चूरा पोस्त का वजन करने पर कुल वजन 44 किलोग्राम 680 ग्राम हुआ। 

आरोपियों की पहचान अरमान उर्फ मंदीप पुत्र प्रेम सिंह व सचिन पुत्र सतपाल निवासी गांव डुमरखां खुर्द थाना सदर नरवाना जिला जींद के रूप में हुई है। जिसके संबंध में थाना कलायत मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आरोपी सचिन को जिला जेल कैथल भेज दिया गया वह दूसरे आरोपी का दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी अरमान ने बताया की यह चूरा पोस्त वह अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से क्विंटल 10 किलो डोडा चूरा पोस्त लेकर आए थे। बाकी डोडा पोस्त उसके दोस्त सोनू के खेत में है।

कुरुक्षेत्र यूनिट टीम ने एनडीपीएस केस संबंधित नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सोनू के खेत में बने मकान से 10 कट्टे डोडा चूरा पोस्त और बरामद किया। जिनका कम्प्यूटर कांटे पर वजन करने पर कुल वजन 165 किलो 545 ग्राम हुआ। पकड़े गए एक अन्य आरोपी की पहचान सोनू पुत्र जिले सिंह वासी गांव मटोर जिला कैथल के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना कलायत में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular