Tuesday, September 16, 2025
Homeहरियाणामंत्री विज का एक्शन शुरू : एएसआई को किया सस्पेंड; ग्राम पंचायत...

मंत्री विज का एक्शन शुरू : एएसआई को किया सस्पेंड; ग्राम पंचायत सचिव व जेई को चार्जशीट व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

kaithal News : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों पर सुनवाई में तेजी लाएं और समय पर कार्रवाई करके उन्हें राहत पहुंचाएं। कोई भी शिकायत लंबे समय तक लंबित न रहे।

परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज शुक्रवार को आरकेएसडी कॉलेज के हाल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में कुल 13 मामले रखे गए, जिनमें पांच पुराने तथा आठ नए मामलों पर सुनवाई की गई। बैठक के दौरन एएसआई को निलंबित करने और सीवन ग्राम पंचायत सचिव व जेई को चार्जशीट व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसी को निर्देश दिए।

पुराने मामलों के अंतर्गत पहली शिकायत बलराज नगर निवासी चतरा सिंह की जमीनी विवाद को लेकर थी, इसमें पुलिस विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस शिकायत का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

दूसरी शिकायत रोहेड़ा निवासी भीम सिंह की थी कि उसके घर से 12 अगस्त 2024 को गहने व नकदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया, जिस पर शिकायतकर्ता ने पुलिस का धन्यवाद किया। इस मामले का निपटान हो गया।

 अगली शिकायत में एक महिला ने पिछली बैठक में अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दी थी। जिसमें मंत्री अनिल विज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुरानी शिकायतों में चौथे मामले में सीवन निवासी मुकेश कुमार की गली निर्माण के दौरान घर में आई दरारों पर मुआवजे की मांग के मामले में मंत्री अनिल विज ने एसडीएम कैथल की अगुवाई में कमेटी का गठन कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर एसडीएम कैथल अजय सिंह ने बताया कि जांच में सरपंच, पंचायत में ग्राम सचिव, पंचायत राज विभाग से जेई की लापरवाही पाई गई है। जिस पर मंत्री ने सरपंच के खिलाफ डीसी कैथल को कार्रवाई के आदेश जारी किए। वहीं जेई व ग्राम सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश जारी किए। साथ ही पीड़ित के मकान नुकसान का आंकलन कुरुक्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम से करवाए जाने के आदेश भी जारी किए।

पांचवीं शिकायत में गांव धर्मपुरा में सबमर्सिबल बोर व पाइप लाइन बिछाने की मांग पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वहां पाइपलाइन का कार्य पूरा हो गया है। सबमर्सिबल बोर लगवाने में कुछ लोग बाधा पहुंचा रहे हैं। इस पर मंत्री श्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर लगाने का कार्य जल्द किया जाए। यदि कोई बाधा पहुंचाता है तो पुलिस सहायता ली जाए। एक अन्य पुरानी शिकायत पर मंत्री ने ग्योंग ड्रेन में दूषित पानी डाले जाने पर तीन विभागों पर एफआईआर के आदेश पर जवाब मांगा। जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि तीनों विभागों ने जुर्माना जमा करवा दिया है। मंत्री ने इस मामले को लंबित रखने के आदेश जारी किए हैं।

जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को निलंबित करने के आदेश जारी

नई शिकायतों में गांव किठाना निवासी पवन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि 16 सितंबर 2024 को स्कूल बस से उतरने के बाद एक वाहन चालक ने उसके आठ साल के बेटे को गांव किठाना में टक्कर मार दी। बाद में इलाज के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई थी। उसने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, क्योंकि बस संचालन में हेल्पर न होने सहित कई तरह की लापरवाही थी। जिस पर मंत्री ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के साथ-साथ मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को निलंबित करने के आदेश जारी किए। साथ ही बीमा कंपनी से उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए भी पुलिस को आदेश जारी किए।

दूसरी शिकायत में पाड़ला निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि को-ओप्रेटिव सोसाइटी पाड़ला में दस कर्मचारी नियमों का उल्लंघन कर भर्ती किए हैं। एसडीएम कैथल अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में न्यायालय में सुनवाई चल रही है। इस मामले में कार्रवाई की मांग पर मंत्री विज ने जिला न्यायवादी (डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी) से उचित परामर्श लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।

एक अन्य शिकायत गांव सजूमा निवासी प्रदीप कुमार व अन्य ने शिकायत दी थी कि गांव में अनुसूचित जाति की बस्ती में गली के बीच में वाल्व के कारण दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या है। इस पर मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति को ठीक करने सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि गली के दोनों ओर के घरों से पेयजल के सैंपल लेकर जांच करवाएं। इसके साथ-साथ इस शिकायत समाधान में देरी के लिए एडीसी कैथल को जांच के निर्देश जारी किए।

इस अवसर पर डीसी प्रीति, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, जिला भाजपा अध्यक्ष मुनीष कठवाड़, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू, डीएमसी सुशील कुमार, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, एचएसवीपी के ईओ वकील अहमद, कैथल एसडीएम अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular