Thursday, April 3, 2025
Homeशिक्षाजवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 7...

जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 7 अक्तूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

कैथल। जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम की प्रधानाचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतू इच्छुक विद्यार्थी 7 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 18 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी जिले में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवी कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हैं और वो नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं।

प्रत्येक कक्षा में पूर्ण शैक्षणिक सत्र का अध्ययन किया हो और सरकारी/सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3 और 4 उत्तीर्ण की हो और जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular