Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणाफ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में कैथल जिला को प्रदेश में मिला प्रथम...

फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में कैथल जिला को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

Haryana News : कैथल जिले ने हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह पुरस्कार गुरुग्राम में आयोजित राज्यस्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रहे सीटीएम गुरविंद्र सिंह एवं जिला सूचना एवं प्रोद्यौगिकी अधिकारी दीपक खुराना को प्रदान किया।

जिला कैथल प्रशासन ने सेवा वितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, एमएमएपीयूवाई, कानून व्यवस्था, विकास और पंचायत, नवाचार / पायलेट परियोजनाओं और स्वच्छ भारत मिशन सहित मापदंडों के आधार पर 100 में से 62.68 का उल्लेखनीय औसत स्कोर हासिल किया है। इसके अलावा सरल केंद्र की सेवाओं के साथ-साथ सीएम विंडो में भी प्रदेश में अच्छे स्थान पर रहा है। यह जिले की विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवाओं और शासन को बेहतर बनाने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सुशासन दिवस पर कैथल जिला प्रथम स्थान हासिल करने पर डीसी प्रीति ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी जिलावासियों के लिए गर्व व हर्ष का विषय है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस दिशा में काफी कुछ किया जाना बाकि है। अधिकारी इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद योजनाओं के क्रियान्वयन में निरंतरता बनाए रखें। ताकि इस स्थिति को बनाकर रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस का यही मतलब है कि हमें आमजन तक पूरी ईमानदारी, निष्ठा से कार्य करते हुए सरकारी सेवाएं प्रदान करनी है। इस प्रक्रिया को हमें निरंतर बनाए रखना है, ताकि जिला कैथल प्रदेश में ही नहीं देश में अपना नाम ऊंचा करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular