रोहतक पुलिस की टीम ने काहनौर निवासी शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन निहाल की ब्लाइंड मर्डर मामले में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली की गांव काहनौर मे पटवार खाना के पास अज्ञात युवक की लाश हुई है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की। मृतक युवक की पहचान निहाल पुत्र रणजीत निवासी काहनौर के रुप मे हुई। मृतक युवक के चचेरे भाई सुखदेव की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि निहाल गांव काहनौर के पास स्थित शराठ ठेके पर सेल्समेन की नौकरी करता था। 16 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे पता चला कि पटवारखाने में लहूलुहान हालत में निहाल मृत अवस्था में पड़ा है।
मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी काहनौर उप.नि. राजेश द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दाैरान 17 दिसंबर को आरोपी दीपक उर्फ घटरु, रवि उर्फ ताना पुत्र निंरजन व सुखबीर पुत्र मसानिया निवासीगण काहनौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोप रवि व सुखबीर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी रवि पर चोरी व सुखबीर पर लड़ाई झगड़े का एक-एक मामला दर्ज है। आरोपियों ने नशे में निहाल की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया है।