Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. वो कार्यक्रम में हितग्राहियों को सार्टिफिकेट बांट रहे थे इसी दौरान एक महिला मुंह में गुटखा दबाये सार्टिफिकेट लेने के लिए पहुंची.
केंद्रीय मंत्री ने ध्यान दिया कि वो महिला गुटखा चबा रही है. इस पर उन्होंने महिला से कहा कि गुटखा खाना सेहत के लिए हानिकारक है. उन्होंने महिला के बैग से गुटखा निकलवा कर फेंका. उन्होंने कहा कि अभी भले ही मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली तो बुरा लगा होगा, लेकिन यह तुम्हारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. साथ ही महिला से ये वादा लिया कि वो आज के बाद कभी गुटखा नहीं खायेगी. सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
Jyotiraditya Scindia: विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया
गुरुवार को खनियाधाना में गुरुवार को हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करोड़ों के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पांच करोड़ आवास बनाने का निर्णय लिया है, इसका उद्देश्य है कोई भी बिना आवास के नहीं रहे. उन्होंने कहा कि साल 2030 तक सभी को सरकार खुद का आवास देगी.
पिछोर में ही 13 विद्युत सब स्टेशन बनाए गए हैं. चंदेरी से पिछोर तक 415 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने सहायता राशि का किया वितरण
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना, आजीविका मिशन द्वारा लोन वितरण, पशुपालन विभाग के आचार्य विद्यासागर योजना और पशुधन के, स्वामित्व अधिकार अभिलेख और आगजनी से फसल क्षति राशि, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया.