Bihar Health Department recruitment: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों का पिटारा खुला है. फार्मासिस्ट, जनरल मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, ड्रेसर आदि पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 अप्रैल 2025 है. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार 600 से लेकर 67 हजार रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Bihar Health Department recruitment)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता इच्छुक उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में PG डिग्री, डिप्लोमा और 12 महीने की इंटर्नशिप ट्रेनिंग जरूरी है.
इन रिक्त पदों पर होगी भर्ती
- फार्मासिस्ट पद के लिए 2473 रिक्तियां
- ड्रेसर के लिए 3326 रिक्तियां
- डेंटिस्ट के लिए 808 रिक्तियां
- जनरल मेडिकल ऑफिसर के लिए 667 रिक्तियां
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु सींमा की बात करें तो सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए 18 से 37 वर्ष, सामान्य वर्ग (महिला) के लिए 18 से 40 वर्ष और OBC, EBC, SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए 18 से 40 वर्ष तय की गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/PWD कैंडिडेट्स को 150 रुपये व सभी महिला उम्मीदवार (केवल बिहार राज्य) को 150 रुपये और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा.
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवार को संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इतने करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी.
- अब उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें.
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करना होगा.
- भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी को सेव करके रख लें.