JNV Admission : रोहतक जिला के गांव घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में कक्षा 6 वीं में दाखिले के लिए 13 दिसंबर 2025 को चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) होगी।
प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि वर्ष 2025 में दाखिले के लिए 80 सीटों पर प्रवेश के लिए रोहतक जिला के अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
प्राचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवेश-पत्र विद्यालय की वेब साइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस परीक्षा के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रवेश पत्र सभी खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भिजवाए जा चुके हैं।
अभिभावक अधीनस्थ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या जवाहर नवोदय विद्यालय, घुसकानी, रोहतक, कार्यालय से प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिना प्रवेश-पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

