Friday, September 20, 2024
Homeदेशजेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, उचाना से लड़ेंगे...

जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, उचाना से लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है।जेजेपी की ओर से उचाना कलां में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाडबवाली में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ेंगे।

जुलाना में विधायक अमरजीत ढांडा और दादरी में पूर्व विधायक एवं चेयरमैन राजदीप फौगाट चुनाव लड़ेंगे। जेजेपी ने बावल में पूर्व विधायक रामेश्वर दयालजींद में पूर्व मंत्री परमानंद के बेटे इंजीनियर धर्मपाल प्रजापतगोहाना में कुलदीप मलिकमुलाना में डॉ रविंद्र धीनरादौर में राजकुमार बुबकागुहला में कृष्ण बाजीगरनलवा में विरेंद्र चौधरीतोशाम में राजेश भारद्वाजबेरी में सुनील दुजाना सरपंचअटेली में आयुषी अभिमन्यु राव और होडल में सतवीर तंवर को उम्मीदवार घोषित किया हैं। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर सढौरा में सोहेलजगाधरी में डॉ अशोक कश्यपसोहना में विनेश गुर्जर और पलवल में हरिता बैंसला उम्मीदवार होंगे।

देखें पूरी लिस्ट

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular