Wednesday, May 7, 2025
Homeटेक्नोलॉजीजियो का धमाकेदार प्लान 11 महीने तक फ्री कॉलिंग और डेटा

जियो का धमाकेदार प्लान 11 महीने तक फ्री कॉलिंग और डेटा

Jio recharge plan: जियो अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है. इसमें आपको  11 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS, और डेटा मिलेगा. जी हां, जियो 1745 रुपए का शानदार कॉम्बो प्लान ऑफर लेकर आया है. ये 336 दिनों (यानि लगभग 11 महीनों) तक चलता है इसमें फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसी सुविधायें भी मिलती है.

Jio recharge plan: जानिए इस रिचार्ज प्लान की खासियत

  • 336 दिन की लंबी वैधता – करीब 11 महीने तक रिचार्ज की जरूरत नहीं
  • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग – देशभर में सभी नेटवर्क्स पर

  • 3600 फ्री SMS – यानी हर महीने औसतन 300 SMS

  • JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन – लाइव चैनल्स देखने की सुविधा

  • JioAICloud (50GB स्टोरेज) – फ्री क्लाउड स्टोरेज एक्सेस

सबसे सस्ता और सबसे बेस्ट 

जियो ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो अपने अपने यूजर्स के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बेहतरीन ऑफर्स लेकर आता है. कंपनी ने अब यह नया ₹1748 का वॉइस-ओनली प्लान (Voice Only Plan) लॉन्च किया है, जो उन ग्राहकों के लिए है जो इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग और SMS का इस्तेमाल करते हैं.

जियो के अतिरिक्त अन्य टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते प्लान

 Airtel के पास 1799, 2999 और 3359 जैसे सालाना प्लान हैं. 1799 में 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 2999 और 3359 वाले प्लान्स में रोजाना 2GB और 2.5GB डेटा के साथ-साथ Disney+ Hotstar, Wynk Music और Apollo 24|7 जैसी सर्विसेज का फ्री एक्सेस भी मिलता है.

Vodafone Idea (Vi) के यूजर्स के लिए भी 2595 और 3599 जैसे प्लान उपलब्ध हैं. इन प्लान्स में 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और SMS के साथ-साथ Zee5 Premium और Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. Vi का यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सालभर डेटा और एंटरटेनमेंट दोनों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं.

BSNL भी सस्ते सालाना प्लान्स देती है. BSNL का 1198 वाला प्लान कम डेटा और कॉलिंग यूज करने वालों के लिए है, जिसमें सालभर की वैलिडिटी मिलती है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular