Thursday, December 12, 2024
HomeदेशJind News: जींद-रोहतक हाइवे को किया गया वन-वे, किसानों के दिल्ली कूच...

Jind News: जींद-रोहतक हाइवे को किया गया वन-वे, किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन अलर्ट

जींद: जुलाना में पौली गांव के पास पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सड़क को वन वे कर दिया है। सड़क पर एक तरफ 6 हाइवा गाड़िया लगाकर रास्ते को रोक दिया है। वहीं कुछ आगे ड्रम लगाकर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। गौरतलब है कि किसानों ने 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच का ऐलान किया है।

जिसके बाद प्रशासन अर्लट पर है। जिले में धारा 163 लगाई गई है। जो भी इसकी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है। दाता सिंह वाला बॉर्डर से होते हुए किसान जींद-रोहतक मार्ग से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। इसी को लेकर प्रशासन अर्लट पर है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular