Wednesday, January 1, 2025
Homeखेल जगतबुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई तबाही, बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, हासिल...

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई तबाही, बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए है। बुमराह ऐसा करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह ने रचा इतिहास

वहीं, जसप्रीत बुमराह गेंदों के मामले में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं। इसके साथ ही वह वकार यूनिस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के बाद 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए।

ट्रेविस हेड को दोनो इनिंग में किया आउट

बुमराह ने लंच के बाद के दूसरे सत्र में ट्रेविस हेड को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की। इस मैच में बुमराह ने ट्रेविस हेड को दूसरी बार आउट किया है। पहली इनिंग में ट्रेविस हेड बिना खाते खोले शून्य पर आउट हो गए थे, तो वहीं दूसरी इनिंग में ट्रेविस हेड सिर्फ एक रन ही बना पाए।

 44वें टेस्ट में हासिल की उपलब्धि

बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने 37 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

अश्विन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे दो लेग स्पिनर हैं- पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट)।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular