जयपुर: शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें की लोगों की जान चली गई। दरअसल, जयपुर शहर से निकलते ही भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे दो टैंकर आपस में टकराए। इसके बाद दोनों टैंकरों में आग लगी। ये हादसा एक पेट्रोल पंप के बाहर हुआ था।
आसमान में दर्जनों मीटर ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी। आग की सूचना मिलते ही जयपुर शहर के सभी फायर स्टेशनों से दमकलों को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की जान चली गई। वहीं, 30 से ज्यादा घायल हैं जिनमें से 28 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है।
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
वहीं, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर में हुए इस खौफनाक हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स (X) पर लिखा, “जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में DPS के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है। मैं इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे इस घटना की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।”
“जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में DPS के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है।
मैं इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) December 20, 2024