Sunday, December 22, 2024
HomeदेशJaipur Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 14...

Jaipur Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 14 की मौत, 30 घायल

जयपुर: शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें की लोगों की जान चली गई। दरअसल, जयपुर शहर से निकलते ही भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे दो टैंकर आपस में टकराए। इसके बाद दोनों टैंकरों में आग लगी। ये हादसा एक पेट्रोल पंप के बाहर हुआ था।

आसमान में दर्जनों मीटर ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी। आग की सूचना मिलते ही जयपुर शहर के सभी फायर स्टेशनों से दमकलों को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की जान चली गई। वहीं, 30 से ज्यादा घायल हैं जिनमें से 28 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है।

वहीं, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर में हुए इस खौफनाक हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स (X) पर लिखा, “जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में DPS के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है। मैं इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे इस घटना की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।”

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular