कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डा. कर्मचंद ने कहा कि हरियाणा राज्य से बाहर स्थित सभी कीटनाशक निर्माताओं को 1 जून 2019 के पश्चात सभी कीटनाशक निर्माताओं को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर रजिस्ट्रेशन ऑफ इंसेक्टिसाइड मैन्युफैक्चरर्स पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस पंजीकरण उपरांत ही कीटनाशक विक्रय कर पाएंगे। इसलिए सभी कीटनाशक निर्माता अपना पंजीकरण वेबसाइट पर करना सुनिश्चित करे।