Wednesday, April 23, 2025
Homeदेशकहीं आपके पास रखा 500 रुपए का नोट नकली तो नहीं, सरकार...

कहीं आपके पास रखा 500 रुपए का नोट नकली तो नहीं, सरकार ने जारी किया अलर्ट

 500 fake note: एक बार फिर से बाजार में 500 रुपए के नकली नोट  (500 fake note) आने लगे हैं जिसको लेकर सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. ये नोट दिखने में बिल्कुल असली नोटों की तरह है अच्छे-खासे अनुभवी वाले लोगों के लिए भी इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन कुछ ऐसे अंतर है जिसके जरिए इसे पहचाना जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार की ओर से असली और नकली नोटों की पहचान को लेकर  जानकारी दी गई है.

500 fake note:  कैसे करें असली और नकली नोट की पहचान 

  • भले ही 500 रुपए के ये नकली नोट दिखने में बिल्कुल असली नोट की तरह हैं. लेकिन इन नकली नोटों में कुछ स्पेलिंग की गड़बड़ी बताई जा रही है. नकली नोटों में RESERVE BANK OF INDIA की स्पेलिंग RESERVE में ‘E’ की जगह ‘A’ लिखा होता है. इस छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण गलती पर ध्यान देकर आप भी नकली और असली नोट में पहचान कर सकते हैं.
  • असली और नकली नोट की पहचान आप इसमें मौजूद सुरक्षा धागा से भी की जा सकती है. असली नोट के बीच में एक धागा होता है जिसका रंग बदलता है. नोट को जैसे ही तिरछा करते हैं तो हरा रंग नीले में बदल जाता है. इस धागे पर भारत और आरबीआई भी लिखा होता है. जबकि नकली नोट की तो इसमें सुरक्षा धागा का रंग धुंधला हो सकता है. नोट को तिरछा करने पर रंग नहीं बदल सकता है. सुरक्षा धागे पर लिखे शब्द जैसे आरबीआई और भारत स्पष्ट नहीं हो सकते हैं.

असली नोट में इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क 

  • 500 रुपये के असली नोट को रोशनी के सामने रखते हैं तो दाएं साइड पर महात्मा गांधी की तस्वीर और 500 रुपये का इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क दिखता है. नकली नोट में यह वाटर मार्क अस्पष्ट, गायब या धुंधला दिख सकता है.
  • 500 रुपये के असली नोट पर भारत और इंडिया सूक्ष्म अक्षरों में छुपे होते हैं. इन्हें मैग्नीफाइंग ग्लास से देखा जा सकता है. लेकिन नकली नोट में यह अक्षर गायब हो सकते हैं या अस्पष्ट हो सकते हैं.
  • असली नोट की प्रिंटिंग स्पष्ट, उच्च गुणवत्ता वाली होती है. जिसमें अशोक स्तंभ, लाल किले की आकृति, महात्मा गांधी की तस्वीर सभी स्पष्ट दिखते हैं. लेकिन नकली नोट में यह तस्वीर फीकी और प्रिंट धुंधला दिख सकता है.
  • 500 रुपये के असली नोट में अशोक स्तंभ महात्मा गांधी की तस्वीर और अन्य चिन्ह उभरे हुए होते हैं. ये दृष्टि बाधित व्यक्तियों को नोट की पहचान करने के लिए बनाए गए हैं. इस नोट पर हाथ फेरने से इन चिन्ह का आभास होता है. नकली नोट में यह उभरी हुई छपाई कम या गायब हो सकती है.
  • असली नोट पर स्वच्छ भारत लोगो, केंद्र में भाषा पैनल, लाल किले की तस्वीर, छपाई का वर्ष स्पष्ट लिखे होते हैं. नकली नोट में इनमें से कुछ गायब या अस्पष्ट या गलत स्थान पर हो सकते हैं.

ध्यान रखें 500 रुपए के नोट को लेने से पहले ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक जांच लें. वरना बाद में आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular