Wednesday, March 12, 2025
Homeटेक्नोलॉजीIRCTC का सर्वर हुआ डाउन, होली से पहले तत्काल टिकट नहीं बुक...

IRCTC का सर्वर हुआ डाउन, होली से पहले तत्काल टिकट नहीं बुक करवा पा रहे हैं लोग

होली के मौके पर ट्रेन की टिकट बुक करवा रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है. IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई है जिससे यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करवाने में परेशानी आ रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कई लोगों ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन होने की बात कही है.

 IRCTC ने पोस्ट करते हुए रिप्लाई किया

आउटेज ट्रेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की माने तो IRCTC की सेवाओं में बाधा को लेकर सुबह 8 बजे से शिकायतें आने लगी थी और 8.20 मिनट पर इनमें तेज उछाल देखा गया. यहां शिकायत करने वाले ज्यादातर यूजर्स ने बताया कि उन्हें ऐप में दिक्कत आ रही है, जबकि कुछ यूजर्स ने वेबसाइट डाउन होने की बात कही. भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है. ऐसे में इससे पहले सर्वर डाउन होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के कई हिस्सों से IRCTC का सर्वर डाउन होने की शिकायतें सामने आईं. जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे और चेन्नई शामिल है.

वेबसाइट एकदम ठीक चल रही है 

एक यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए आईआरसीटीसी ने कहा कि वेबसाइट एकदम ठीक चल रही है और बुकिंग में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही. कुछ टेंपरेरी इश्यू हो सकता है. ब्राउजिंग हिस्ट्री और कैश क्लियर करने के बाद दोबारा प्रयास करें.

आपको बता दें कि इससे पहले कई बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो चुकी है. इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular