जी.डी.गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक में अलंकरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।
श्री नरेंद्र कुमार अतिरिक्त उपायुक्त (रोहतक) इस समारोह के विशेष अतिथि रहे। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा और उपप्राचार्य श्री अनिल कुमार की ओर से चुने हुए छात्र प्रतिनिधियों को बैजिज़ दिए गए और उनके द्वारा ज़िम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई गई।
अलंकरण समारोह का शुभारंभ निदेशक महोदय श्री विक्रांत मायना, श्रीमती सान्या मायना,सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता, प्राचार्या श्रीमती सविता नेहरा एवं उपप्राचार्य श्री अनिल कुमार जी के द्वारा ज्ञान की देवी मां शारदा एवं गणपती बप्पा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कक्षा 12वीं के छात्र लक्ष्य राणा को हेड बॉय तथा रिद्धि को हेड गर्ल, कक्षा 11वीं के स्वतंत्र अवाना को वाइस हेड बॉय तथा वंशिका गेहलोत को वाइस हेड गर्ल चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स कैप्टंस , कल्चरल कैप्टंस , हाउस कैप्टंस एवं प्रीफेक्टस को दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई गई। इन सभी प्रतिनिधियों का चुनाव साक्षात्कार और कौशल गुणवत्ता की ओर से किया गया।
माननीय मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र कुमार , अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। यह एक बहुत ही गर्व की बात है और हमारे विद्यालय के लिए यह एक यादगार पल है। श्री नरेंद्र कुमार ने बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या महोदया श्रीमती सविता नेहरा ने यह बताया कि इस अलंकरण समारोह का उद्देश्य केवल उपाधि देना ही नहीं बल्कि बच्चों में गुणवत्ता का भाव उजागर करना है। साथ ही चारों हाउस मास्टर और उनके सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाइयाँ दी गई।