ब्यावर (कैलाश शर्मा): जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत के निर्देशन में नार्को (NCORD) समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर में अवैध रूप से बिक रही नशे की दवाइयों पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इन निर्देशों की पालना में औषधि नियंत्रण अधिकारी मोनिका जागृत द्वारा शहर की विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सारिका मेडिकल, एस. आर. मेडिकल, श्री जी मेडिकल तथा गीतांजलि मेडिकल पर जांच की गई। निरीक्षण के दौरान ट्रामाडोल व कोडीन जैसी NDPS घटक युक्त औषधियों के क्रय-विक्रय, शेड्यूल H1 रजिस्टर का संधारण, फार्मासिस्ट की उपस्थिति एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि नशीली औषधियों की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। इस दिशा में जिला कलेक्टर डॉ. खडगावत के निर्देशन में यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।