मनीषा की मौत के मामले को लेकर बढ़े तनाव को लेकर हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है। दोनों जिलों में 19 अगस्त (मंगलवार) सुबह 11 बजे से 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
बता दें कि ढाणी लक्ष्मण के ग्रामीण अड़े हैं कि मनीषा के परिवार को न्याय नहीं मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।