गुरुग्राम। रोहतक में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी वीरभान ने अज्ञात कारणों के चलते फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीरभान ने यह कदम पारिवारिक कलह के कारण उठाया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी व हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत वीरभान रोहतक के गांव खिड़वाली का रहने वाला था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में खेल कोटे से सिपाही के तौर पर भर्ती हुआ था, जो बाद में इंस्पेक्टर के पद पर पहुंचा।
फिलहाल वह भौंडसी स्थित पुलिस अकादमी में योगा शिक्षक के तौर पर ड्यूटी कर रहा था। अज्ञात कारणों के चलते वीरभान ने गुरुग्राम स्थित फ्लैट में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
सूचना पाकर गांव से परिजन भी गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि वीरभान ने गत वर्ष 14 से 16 नवंबर तक करनाल में अंतरराष्ट्रीय पुलिस योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसमें 11 देशों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। खिड़वाली के वीरभान ने 30 से 40 आयु वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
खेल कोटे से हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए वीरभान ने अनेक उपलब्धि प्राप्त की है। 5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता है। एशियन चैंपियनशिप में मेडल विनर रहे हैं, 3 बार भारत योग टाईटल से नवाजे गए, 28 बार राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में मेडल विनर रहे, तथा 7 बार ऑल इंडिया पुलिस गेम के मेडल विनर रहे हैं।