Saturday, November 23, 2024
HomeदेशInternational Yoga Day : पीएम मोदी ने कश्मीर में योग दिवस मनाया,...

International Yoga Day : पीएम मोदी ने कश्मीर में योग दिवस मनाया, बोले- दुनिया योग की शक्ति को मानती

International Yoga Day : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग किया। उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

पहले यह कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था लेकिन बारिश के कारण श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में  कार्यक्रम किया गया। वहां मौजूद लोगों के साथ PM ने सेल्फी भी ली।

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग करने वालों की संख्या दुनिया में लगातार बढ़ रही है, पूरी दुनिया योग की शक्ति को मानती है। योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील। योग से हमें जो शक्ति मिलती है श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं। मैं देश के सभी लोगों को और दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं।

मोदी ने तुर्कमेनिस्तान, सऊदी अरब, मंगोलिया और जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा, “कई देशों में योग लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular