Saturday, April 12, 2025
HomeहरियाणाInternational Gita Mahotsav : वीवीआईपी आगमन को लेकर कुरुक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर...

International Gita Mahotsav : वीवीआईपी आगमन को लेकर कुरुक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगाहें

कुरुक्षेत्र : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 (International Gita Mahotsav) में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केरला के राज्यपाल हरीफ मोहम्मद खान व जांजीबार के सांस्कृतिक मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

इन कार्यक्रमों को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और हर कार्यक्रम स्थल पर एचपीएस के साथ-साथ एचसीएस अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। अहम पहलू यह है कि इन मेहमानों के आगमन से पहले पुरुषोत्तमपुरा बाग, वीआईपी रोड यूनिवर्सिटी, ब्रह्मसरोवर के उतरी गेट की तरफ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 का आगाज वीरवार 5 दिसंबर को करेंगे। इन कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के लिए उपयुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केरला के राज्यपाल हरीफ मोहम्मद खान, जांजीबार और ओडिसा के सांस्कृतिक मंत्री, ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में हरियाणा पवेलियन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति कार्य विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और महापूजन व महाआरती में शिरकत करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होंगे।

उन्होंने कहा कि केरला के राज्यपाल, हरियाणा के राज्यपाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वदेशी जागरण मंच के सतीश कुुरक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल कार्यक्रम स्थल पर 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में आईआईएम त्रिचे के निदेशक, केयूके कुलपति भी साथ रहेंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है और सभी कार्यक्रमों स्थलों पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है किसी भी कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन द्वारा जारी आई कार्ड के बिना किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की भी चुक नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में मीडिया के लिए स्थल निर्धारित किए गए है। सभी अधिकारियों और मीडिया कर्मियों का प्रवेश प्रशासन द्वारा जारी किए आई कार्ड से ही किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को आई कार्ड के बिना प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी को सुरक्षा व्यवस्था के नियमों की पालना प्रोटोकॉल के अनुसार करनी होगी।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने होंगे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस मौके पर सीईओ केडीबी पंकज सेतिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए समय रहते प्रबंध पूरा करने के निर्देश

उपायुक्त नेहा सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का आगाज 5 दिसंबर को हो जाएगा। इस महोत्सव में 5 से 11 दिसंबर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में रोजाना सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान 5 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता यज्ञ, 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजेडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजैडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक विभिन्न समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से प्रदर्शनी लगाई जाएंगी, 5 से 11 दिसंबर तक केडीबी की तरफ से कुरुक्षेत्र और पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर प्रदर्शनी, 5 से 11 दिसंबर तक हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी की तरफ से गीता पुस्तक मेला, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक हरियाणा पैविलयन, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ज्योतिसर व सन्निहित सरोवर पर श्रीमद् भागवत कथा, 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक केडीबी की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में भजन संध्या व आरती, 8 से 10 दिसंबर तक शिक्षा विभाग की तरफ से गीता श्लोकों उच्चारण, वाद विवाद, रंगोली, मेंहदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सन्निहित सरोवर पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को प्रशासन व समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से संत सम्मेलन, जिला प्रशासन की तरफ से 10 दिसंबर को अखिल भारतीय देव स्थानम् सम्मेलन, केडीबी की तरफ से 11 दिसंबर को ज्योतिसर में यज्ञ और गीता पाठ, शिक्षा विभाग व प्रशासन व केडीबी की तरफ से 11 दिसंबर को 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक गीता पाठ, नगर शोभा यात्रा, 48 कोस तीर्थों का सम्मेलन व सायं के समय सन्निहित सरोवर पर दीपोत्सव का आयोजन होगा। इसके साथ ही 11 दिसंबर को केडीबी की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में आरती और दीपदान का कार्यक्रम होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular