Tuesday, January 13, 2026
Homeदेशपेंटिंग के शौक को व्यवसाय बनाकर पंचकूला की अंकिता ने जीवन में...

पेंटिंग के शौक को व्यवसाय बनाकर पंचकूला की अंकिता ने जीवन में आनन्द और आय दोनों किए प्राप्त

कुरुक्षेत्र : जो इंसान शौक को व्यवसाय बना लें वो अपने जीवन में आनन्द और आय दोनों प्राप्त करता हैं। इतना ही नहीं दूसरों के लिए एक मॉडल भी बन जाता हैं। यही खूबी हरियाणा के एक मात्र पहाडी क्षेत्र मोरनी व पंचकूला से आई अंकिता में है।

पंचकूला निवासी अंकिता बताती है कि उसे बचपन से ही पेंटिग करने का शौक था। पढ़ाई करने के साथ-साथ पेंटिग के अभियास को जारी रखा। शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ पेंटिग के हुनर में निखार लाया गया। लोगों द्वारा उसकी पेंटिग की सराहना ही नहीं बल्कि खरीदने के लिए डिमांड आने लगी। जिसको देखते हुए अपने शौक को व्यवसाय में बदल दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने में उसके साथ कई साथी उसका सहयोग दें रहे हैं। कई लोगों को रोजगार भी मिला हैं और कईयों ने उनको देखकर अपना काम भी शुरू कर लिया हैं।

अंकिता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में यह उनका पहला अनुभव है, वे स्टॉल नंबर 23 पर अपने हाथों से बने उत्पाद को बिक्री करने के लिए पहुंची है। अबतक उसके पास जो भी नागरिक पहुंचे है उन्हें घर में प्रयोग होने वाले जरूरी सामान व पेंटिंग बहुत पंसन्द आई हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले वे इतने बड़े कार्यक्रम में कभी नहीं गई, जबकि मौजूदा समय में उसके उत्पादों की बाजार में काफी मांग हैं। हर माह सोशल मीडिया के माध्यम से भी अच्छी आय अर्जित कर रही हैं। यहां पर मिलने वाले अनुभव से वे बहुत कुछ सिखकर जाएगें और आने वाली गीता जयन्ती में खुद में बहुत कुछ बेहतर लेकर आएंगी।

उन्होंने कहा कि उसके पास अपने हाथों से बनाई सुन्दर रंग बिरंगी पेंटिंग, घर की साज सजावट के 20 प्रकार के सामान उपलब्ध है। इस सामान को बनाने के लिए एमडीएफ बोर्ड का प्रयोग किया जाता हैं, इसके साथ साथ मोलडिंग गले का मिश्रण कर रोल बनाकर उसको एक डीएफ बोर्ड पर चिपका कर आकार दिया जाता है। फिर उस पर प्राइमर व कलर करने का कार्य किया जाता हैं। इस काम से वे हर माह अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं। उनके पास 200 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की पेंटिग व साज सजावट का सामान उपलब्ध है।

RELATED NEWS

Most Popular