Tuesday, May 7, 2024
Homeखेल जगतकाशी में भगवान शिव की थीम पर बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

काशी में भगवान शिव की थीम पर बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

- Advertisment -
- Advertisment -

पीएम नरेंद्र मोदी आज काशी में इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस स्टेडियम को भगवान शिव की थीम पर बनाया जा रहा है। राजातालाब के गंजारी में 450 करोड़ की लागत से स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। ये देश का ऐसा पहला स्टेडियम होगा जो धार्मिक थीम पर बनने जा रहा है।

काशी के इस स्टेडियम का मॉडल होगा शिव मंदिर के जैसा

इस स्‍टेडियम को देखकर काशी की संस्‍कृति और अध्‍यात्‍म की अनुभूति होगी। जो आधिकारिक तस्‍वीरें जारी की गई हैं उनमें स्‍टेडियम शिव मंदिर के मॉडल जैसा दिख रहा है। स्टेडियम में पवेलियन डमरू के आकार का होगा। फ्लड लाइट्स त्रिशूल जैसी होंगी। इसके वास्‍तु में भगवान भोले को अतिप्रिय बेलपत्र भी दिखेगा। स्‍टेडियम का ऊपरी हिस्‍सा अर्द्ध चंद्रकार दिखेगा। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्‍टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे।  स्टेडियम का डिज़ाइन भगवान शिव से जुड़ी चीजों से जोड़ कर किया गया है।

ये भी पढ़ें- जानिए कब है अनंत चतुर्दशी, ये पूजा करने से मिलता है राजयोग जैसा सुख

30 हजार दर्शकों के बैठने का इंतजाम

स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने का इंतजाम किया जायेगा। इस स्टेडियम बड़े-बड़े क्रिकेट मैच होंगे। यहां आईपीएल के भी मैच कराने की तैयारी है। इस तरह के मैच के आयोजन से हज़ारों लोग वाराणसी आयेंगे। इनके आने से स्थानीय लोगों को आर्थिक फ़ायदा होगा। 2 सालों के भीतर स्टेडियम का निर्माण हो जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम के मंच पर क्रिकेट दिग्गज दिखेंगे। इस कार्यक्रम के लिए मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंच चुके हैं। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी आये हैं।

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular