Wednesday, December 24, 2025
Homeहरियाणारोहतकएमडीयू में अंतर-महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट 29 से

एमडीयू में अंतर-महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट 29 से

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में अंतर-महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 29 और 30 दिसंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए टीमों की रिपोर्टिंग 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे होगी, जबकि चयन ट्रायल 30 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।

खेल निदेशक डॉ शकुंतला बेनीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट और चयन ट्रायल का आयोजन एमकेजेके कॉलेज, रोहतक में किया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध कॉलेजों से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीमों को भेजने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के साथ कोच और मैनेजर की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

RELATED NEWS

Most Popular