Wednesday, December 31, 2025
Homeदेशसरकारी अस्पतालों में 17 से 22 नवंबर तक कैंप लगाने के निर्देश,...

सरकारी अस्पतालों में 17 से 22 नवंबर तक कैंप लगाने के निर्देश, सर्जिकल प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी

Haryana News : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी अस्पतालों में होने वाले सर्जिकल प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने हेतु 17 नवंबर से 22 नवंबर 2025 तक विशेष “सर्जिकल सप्ताह कैंप” आयोजित किया जाए, ताकि “आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना / चिरायु योजना” का लाभ अधिकतम जनता तक पहुँच सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने आयुष्मान/चिरायु योजना के तहत 21 महत्वपूर्ण सर्जिकल प्रक्रियाएँ केवल सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित की गई हैं, जिनमें ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी और जनरल सर्जरी की प्रमुख सर्जरी शामिल हैं। इनमें टोटल नी रिप्लेसमेंट ,टोटल हिप रिप्लेसमेंट, हर्निया रिपेयर,अपेंडिक्स सर्जरी (Appendectomy), टिम्पैनोप्लास्टी, टॉन्सिल्लेक्टोमी, एडेनोइडेक्टॉमी, हाइड्रोसील, सर्कमसीजन आदि शामिल हैं।

आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार ने अनेक सरकारी अस्पतालों में उक्त सर्जिकल प्रक्रियाओं के अलावा अन्य 119 पैकेजिज के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए हैं, लेकिन काफी ऐसे लोग हैं जिनको जानकारी नहीं है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में उक्त इलाज/सर्जरी हो रहा है। उन लोगों को जागरूक करने एवं जानकारी देने के लिए ही 17 नवंबर से 22 नवंबर तक जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र मरीज को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण सर्जिकल उपचार मिले। किसी भी मरीज को जानकारी के अभाव में इलाज से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कैंप के दौरान डॉक्टर अधिकाधिक मरीजों को सर्जरी हेतु चिन्हित करके उनका मार्गदर्शन करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस एक सप्ताह के दौरान जागरूकता फ़ैलाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल/टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular