Tuesday, September 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकअधिकारियों को निर्देश : पात्रों की पेंशन बिना किसी वजह से बंद...

अधिकारियों को निर्देश : पात्रों की पेंशन बिना किसी वजह से बंद नहीं होनी चाहिए

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पात्र नागरिकों के पेंशन किसी वजह से बंद हुई है और कुछ समय बाद फिर से चालू हुई है तो उनको नियमानुसार पेंशन राशि के एरियर का भी भुगतान किया जाए। पात्र नागरिकों की पेंशन बिना किसी वजह से बंद नहीं होनी चाहिए।

वहीं एडीसी ने क्रीड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। लंबित फिजिकल वेरिफिकेशन के मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

इसी प्रकार से उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल तथा शेड्यूल के अनुरूप बिजली मुहैया करवाएं।

RELATED NEWS

Most Popular