Tuesday, July 1, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण...

रोहतक में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के फिर निर्देश जारी

रोहतक : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिला में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर में रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के दोनों तरफ प्रस्तावित सड़क के निर्माण के संदर्भ में भी निर्देश दिए।

धर्मेंद्र सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन व रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के साथ-साथ प्रस्तावित सड़क के निर्माण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के साथ प्रस्तावित सड़क के कार्य को पूर्ण करने के लिए रिहायशी व कॉमर्शियल मकानों के मामले को नियमानुसार निपटाया जाए।

उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव के लिए खेल विभाग के साथ डिपोजिट वर्क के तौर पर कार्य करें। स्टेडियम के रखरखाव के लिए संबंधित सुविधाओं का टेंडर तैयार किया जाए तथा टेंडर अलॉट होने के उपरांत सभी आवश्यक कार्य करवाए जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular