Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणाइनेलो नेता को कोर्ट ने सात दिन के रिमांड पर भेजा, ED...

इनेलो नेता को कोर्ट ने सात दिन के रिमांड पर भेजा, ED की छापेमारी के बाद हुए थे गिरफ्तार

गुरुग्राम। इनेलो नेता दिलबाग सिंह को कोर्ट ने सात दिन के रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल यमुनानगर में ED ने अवैध खनन कारोबारी दिलबाग सिंह के घर छापेमारी के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया था ।गिरफ्तारी करने के बाद मंगलवार को गुरुग्राम में स्पेशल न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उनका सात दिन का रिमांड ईडी को दिया है। ईडी की टीम ने धन शोधन के एक मामले में पांच दिन चली छापेमारी के बाद सोमवार को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके करीबी खनन कारोबारी कुलविंद्र राणा को सोमवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया था। बाकी चार अन्य लोगों को नोटिस दिया गया है।

जानकरी के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर आनंद कुमार पांडेय ने पूर्व विधायक को गुरुग्राम में स्पेशल न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह की अदालत में पेश किया। उन्होंने कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में कहा कि आरोपित के विरुद्ध यमुनानगर के विभिन्न थानों में साजिश रचने व धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं।उन्होंने कोर्ट से अपील करते हुए पूर्व विधायक का 14 दिन का रिमांड मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने दिलबाग सिंह को सात दिन रिमांड पर भेज दिया।विदेशी हथियार और शराब के मामले में ईडी की अनुशंसा पर यमुनानगर के प्रताप नगर थाने में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग केस भी दर्ज किए गए हैं।

ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक की स्कॉर्पियो और लैंडक्रूजर गाड़ियों, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन व बैंक खाते की डिटेल भी ली थी। छापामारी वीरवार सुबह सात बजे शुरू हुई थी। शुक्रवार को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के करीबियों संजीव गुप्ता बिट्टा, सिंह के चचेरे भाई गुरबाज संधू व रिश्तेदार इंद्रपाल उर्फ बब्बल के ठिकानों से पांच करोड़ रुपये, सोना, विदेशी हथियार, 294 गोलियां और विदेशी शराब 138 की बोतलें मिली थीं। दोनों पर सेक्शन 19 पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular