Sunday, October 20, 2024
HomeपंजाबPGI रोहतक में भर्ती है पंजाब का घायल प्रीतपाल, हरियाणा पुलिस पर...

PGI रोहतक में भर्ती है पंजाब का घायल प्रीतपाल, हरियाणा पुलिस पर अपहरण का आरोप

आंदोलन में घायल किसान पर 2 राज्यों की सरकार आमने-सामने, पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की हरियाणा सरकार को चिट्‌ठी, घायल किसान तुरंत हमें सौंपे

रोहतक। PGI रोहतक में पंजाब के खनौरी बॉर्डर से 21 फरवरी को लापता किसान प्रीतपाल सिंह के भर्ती होने की सूचना पंजाब सरकार को दे दी गई है लेकिन इसके बावजूद हरियाणा पुलिस पर उसके अपहरण का आरोप लगाया जा रहा है। खनौरी बॉर्डर पर किसानो और हरियाणा पुलिस के जवानों से हुई झड़प के बाद प्रीतपाल के बाद राज्य के चीफ सेक्रेटरी (CS) अनुराग वर्मा ने हरियाणा CS संजीव कौशल को खत लिखा है। इस खत में CS वर्मा ने हरियाणा को बंदी किसान पंजाब के सुपुर्द करने के लिए कहा है। वहीं, घायल व रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन प्रितपाल का मामला भी उठाया गया है।

रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन घायल प्रीतपाल

आंदोलन में घायल किसान के रोहतक PGI में होने की सूचना के बाद पंजाब और हरियाणा सरकार आमने-सामने होने के हालात बन गए हैं। यह किसान प्रीतपाल सिंह 21 फरवरी को मिसिंग हुआ था। जिसके बाद अफवाह उड़ी कि उसे किडनैप किया गया है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने बाद में जानकारी दी कि वह रोहतक पीजीआई में भर्ती है। अब पंजाब के चीफ सेक्रेटरी (CS) अनुराग वर्मा ने हरियाणा CS संजीव कौशल को चिट्‌ठी लिख किसान को पंजाब के सुपुर्द करने के लिए कहा है। वहीं, घायल व रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन प्रीतपाल का मामला भी उठाया गया है।

पंजाब सरकार ने हरियाणा चीफ सेक्रेटरी के आगे रखी 2 मांगें

1. हमारे संज्ञान में आया है कि किसान आंदोलन के दौरान घायल हुए पंजाब के प्रितपाल सिंह का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है।

2. अनुरोध है कि प्रितपाल सिंह को पंजाब को सौंप दें, ताकि उनका इलाज पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में मुफ्त में करवाया जा सके। इसके अलावा, यदि पंजाब का कोई अन्य आंदोलनकारी किसान हरियाणा में उपचाराधीन है, तो उसे भी हमें सौंपा जाना चाहिए।

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की हरियाणा सरकार को लिखी चिट्‌ठी

पिता ने हरियाणा पुलिस पर लगाए थे आरोप

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में घायल प्रीतपाल के पिता दविंद्र सिंह ने बताया था कि उसका बेटा एक कोचिंग एकेडमी में शिक्षक के पर पर कार्यरत है, जो बच्चों को पढ़ाता है। बुधवार को प्रितपाल अपने जीजा (जो सरकारी डॉक्टर हैं और एम्बुलेंस पर उनकी ड्यूटी है) को कपड़े देने के लिए खनौरी बॉर्डर पर गया था। इसी दौरान उसके पास एक आंसू गैस का गोला आकर गिरा। जिसके कारण उसे दिखाई देने में भी परेशानी हो गई। इसके बाद पुलिस वालों ने प्रीतपाल पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। वहीं पुलिस वाले उसे घसीटते हुए भी ले गए। दविंद्र सिंह ने कहा कि घायल प्रीतपाल को उपचार के लिए जींद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। उसके सिर, पैर व होंठ पर भी चोट लगी हुई है।

हाईकोर्ट ने दिया नोटिस

युवक प्रीतपाल सिंह को हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध तरीके से गिरफ्तार करने, तय समय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश न करने और उचित इलाज मुहैया न करवाने का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। हरियाणा व पंजाब सरकार के साथ ही दोनों राज्यों के डीजीपी को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही किसान की तलाश के लिए वॉरंट ऑफिसर नियुक्त करते हुए उसकी मेडिकल रिपोर्ट सोमवार को पेश करने का आदेश दिया है।

पुलिस ने बताया अपहरण की खबर को फर्जी

बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर प्रीतपाल के हरियाणा पुलिस द्वारा अपहरण की बात उठी थी। जिसको लेकर हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा की। जिसमें लिखा कि खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस द्वारा प्रीतपाल पुत्र दविंद्र सिंह निवासी गांव नवा गांव जिला संगरूर नाम के एक किसान के अपहरण की फर्जी खबर का खंडन किया है। उसे इलाज के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। वह पूरी तरह से खतरे से बाहर है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular