रोहतक : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की हिदायतों तथा उपायुक्त एवं परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय भिवानी रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में लगभग 250 बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
सेमिनार की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा व आपदा प्रबंध बारे जानकारी देने के साथ-साथ सामाजिक जीवन में अनुशासन अपनाने का भी संदेश दिया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य हरि स्वरूप, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, बलराज, संतोष दहिया, रमेश मोर, संदीप कौशिक, राजेश, मास्टर संदीप फौगाट आदि उपस्थित रहे। सेमिनार के समापन पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुडिया ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।