रोहतक। परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज का शनिवार को रोहतक का दौरा रद्द होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए। लेकिन बस स्टैंड पर सभी अधिकारी समेत कर्मचारी सतर्क के साथ साथ ड्रेस में नजर आए।
वहीं अधिकारियों में इस तरह का माहौल बन गया था कि वह एक दूसरे से यह भी पूछ रहे थे कि कब तक आएंगे मंत्री। लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला की उनका दौरा रद्द हो गया है। तब उन्होंने कहीं चेन की सांस ली।
अभी तक परिवहन मंत्री औचक निरीक्षण में अंबाला डिपो के संस्थान प्रबंधक को संस्पेंड तक कर चुके है। ऐसे में सभी अधिकारी अलर्ट हो चुके है। जब से मंत्री ने औचक निरीक्षण करना शुरू किया है, व्यवस्था में भी काफी सुधार नजर भी आ रहा है।
यहीं नहीं अधिकारी पहले आई कार्ड तक नहीं लगाते थे, लेकिन आज सभी अधिकारी अपने आईकार्ड तक लगाए हुए थे। वहीं बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है।