Indore Metro Fare: इंदौरवासियों की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए जल्द ही यहां मेट्रो की सुविधा शुरु होने वाली है. 5.9 किमी के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के हिस्से में कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) से मेट्रो संचालन की क्लीनचिट मिलने के बाद किराया भी तय हो चुका है. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कर्मशियल रन शुरु होने के पहले सप्ताह तक यात्रियों को किराया नहीं देना पड़ेगा.
Indore Metro Fare: एक दिन में 50 फेरे लगायेगी मेट्रो
गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन तक दोनों दिशाओं से मेट्रो 50 फेरे लगाएगी. इसका संचालन सुबह आठ से रात आठ बजे तक किया जाएगा. मेट्रो का संचालन कब शुरु होगा इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. इंदौर मेट्रो का उद्घाटन करने पीएम मोदी आयेंगे. उनसे समय मिलने के बाद ही तारीख तय की जायेगी.
किराया हुआ तय
भले ही मेट्रो संचालन की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन किराया तय हो चुका है. यह किराया 28 स्टेशनों के लिए तय किया गया है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर का सबसे कम किराया 20 रुपए होगा. वहीं, अधिकतम किराया 30 रुपए होगा. पहले सप्ताह इंदौरवासी फ्री यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. यात्रियों को अन्य छूट भी अलग-अलग तीन माह तक मिलती रहेंगी.
हर 30 मिनट में मेट्रो का होगा संचालन
प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर हर 30 मिनट पर एक मेट्रो का संचालन किया जाएगा. मेट्रो में अभी तीन से चार कोच होंगे. यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. दोनों ओर से मेट्रो कुल 50 फेरे लगाएगी. वहीं, प्रॉयरिटी कॉरिडोर तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए इंदौर मेट्रो बसों के संचालन का विचार कर रही है. बस का किराया यात्रियों को अलग से देना होगा.
जानिए कितना होगा किराया
- जोन-1 – स्टेशन 1 से 2 के बीच किराया 20 रुपए होगा
- जोन-2 – स्टेशन 3 से 5 के बीच किराया 30 रुपए होगा
- जोन-3 स्टेशन 6 से 8 के बीच किराया 40 रुपए होगा
- जोन-4 स्टेशन 9 से 11 के बीच किराया 50 रुपए होगा
- जोन-5 स्टेशन 12 से 14 के बीच किराया 60 रुपए होगा
- लंबी दूरी 15 से अधिक स्टेशन के बीच किराया 80 रुपए होगा