सोमवार को अचानक मध्य प्रदेश की राजनीति हलचल तेज हो गई, जब इंदौर सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। यहां से बीजेपी से शंकर लालवानी चुनाव लड़ रहे हैं। अक्षय कांग्रेस को झटका देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनका भाजपा में स्वागत किया।
विजयवर्गीय ने लिखा, ‘इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री मोहन यादव जी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।’ इस सेल्फी में विजयवर्गीय और अक्षय बम एक वाहन में एक साथ सवार दिख रहे हैं।
बता दें कि अक्षय कांति पेशे से कारोबारी हैं और उनका परिवार इंदौर शहर में निजी महाविद्यालयों का संचालन करता है। वह जैन समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इस समुदाय के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में करीब दो लाख मतदाता हैं। बम ने 2023 के विधानसभा चुनावों में इंदौर-4 सीट से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था। बम ने अपने राजनीतिक करियर में अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।