Tuesday, September 16, 2025
Homeदेशइंदौर बना भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर

इंदौर बना भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर

Indore beggar free city: स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का शहर भारत में सबसे ऊपर लिस्ट में आता है. कई सालों से स्वच्छता के मामले में इस शहर को अवार्ड मिल रहे हैं. अब इंदौर में प्रशासन के एक अधिकारी ने दावा किया है कि इंदौर देश का पहला भिखारी मुक्त शहर बन गया है. जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि भिखारियों के पुनर्वास के साथ ही भिक्षावृत्ति के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाने की बदौलत शहर ने यह उपलब्धि हासिल की है. ये भिक्षुकमुक्त हो चुका है.

Indore beggar free city: भिखारियों को दिलाया रोजगार 

आशीष सिंह ने बताया कि प्रशासन ने भिखारियों का पुनर्वास करके उन्हें रोजगार से जोड़ा है, जबकि भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों को विद्यालयों में भर्ती कराया गया है.  भिक्षावृत्ति के उन्मूलन के लिए इंदौर में चलाया गया अभियान एक मॉडल के रूप में स्थापित हुआ है. इस मॉडल को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और विश्व बैंक के एक दल ने भी मान्यता दी है.

जागरूकता अभियान चलाए 

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने जानकारी दी कि भीख मांगने के खिलाफ अभियान फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि शहर में करीब 5,000 भिखारी हैं, जिनमें 500 बच्चे शामिल हैं. रामनिवास बुधोलिया ने बताया, पहले चरण में हमने जागरूकता अभियान चलाया. फिर भिखारियों का पुनर्वास किया गया. हमें कई ऐसे भिखारी भी मिले जो राजस्थान से भीख मांगने इंदौर आते थे.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इंदौर में भीख लेने के साथ ही भीख देने और भिखारियों से कोई सामान खरीदने पर भी कानूनी रोक लगा रखी है और इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले लोगों पर अब तक तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.

भीख मांगने की जानकारी देने वाले को इनाम

एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि भीख मांगने वालों के बारे में जानकारी देने वाले को 1,000 रुपए का इनाम दिया जाता है और अब तक कई लोग इस इनाम को प्राप्त कर चुके हैं.

 

 

RELATED NEWS

Most Popular