हरियाणा के चरखी दादरी जिले के घसौला गांव में दिल्ली पुलिस के एक जवान ने अपनी ही बहन के घर पर अंधाधुंध फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है । जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।जिनको रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया। चरखी दादरी पुलिस व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची ।
पुलिस टीम को यहां से गोलियों के कई खोल, वारदात में इस्तेमाल की गई कार और कार के अंदर से दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरखी दादरी जिले के गांव घसौला निवासी सुरेंद्र के बेटे रजत की शादी दिसंबर 2023 में गोपालवास निवासी उषा के साथ हुई थी। रजत का साला साकेत दिल्ली पुलिस में कार्यरत है । शुक्रवार सुबह वह अपनी बहन के घर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे गोली लगने से 58 वर्षीय छोटेलाल की मौत हो गई। जबकि सुरेंद्र जो आरोपी की बहन का ससुर है वह और शकुंतला जो सुरेंद्र की मां है और शिवम गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के समय आरोपी की बहन अपने ससुराल में नहीं थी और वह अपने मायके गई हुई थी।
मृतक के शव को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं घायलों को चरखी दादरी के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए साकेत दिल्ली से टैक्सी को बुकिंग पर लाया था। जिसके बाद चरखी दादरी के समीप पिस्तौल के बल पर उसने चालक को गाड़ी से नीचे उतारा और स्वयं कार को लेकर घसौला गांव पहुंचा और घटना को अंजाम देकर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
बता दें कि आरोपी साकेत उसकी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शादी के समय बोले गए झूठ से खफा था। उसकी बहन उषा की शादी के समय उन्हें बताया गया था कि रजत गृह मंत्रालय में नौकरी करता है। लेकिन वह नौकरी नहीं करता था। जिससे साकेत ने गुस्से में इस घटना को अंजाम दे दिया।