Wednesday, July 16, 2025
Homeशिक्षाIGNOU में अब 31 जुलाई तक करवा सकते है नया दाखिला और...

IGNOU में अब 31 जुलाई तक करवा सकते है नया दाखिला और री-रेजिस्ट्रेशन 

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मपाल ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि 15 जुलाई थी। इस तिथि तक विद्यार्थी सभी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड और ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कोर्सों में एडमिशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई फॉर ओडीएल प्रोग्राम के लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर क्लिक करें। नामांकन से पहले किसी भी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से एक डीईबी-आईडी बनाना जरूरी है। नए खुले पेज पर क्लिक हेयर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपनी जानकारी दर्ज करें और क्षेत्रीय केंद्र करनाल का कोड-10 डालें। पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। निर्धारित फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मपाल ने बताया कि इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन की तिथि भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाएं और कोर्स चुनते हुए फीस करे।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू 300 से अधिक कोर्सों के लिए नामांकन कर रहा है, जिसमें 48 अंडर ग्रेजुएट, 75 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के अलावा पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरनेस या एप्रिसिएशन कोर्स भी शामिल हैं। बी कीपिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा बीए, बीकॉम, बीबीए, एमएससी इन साइंस, लाइब्रेरी साइंस, कम्युनिटी डेवलपमेंट, एनालिटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, एमए इन एंथ्रोपोलॉजी, और जनसंचार जैसे कई विषयों में एक वर्षीय डिप्लोमा भी उपलब्ध है। इग्नू वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र में नामांकन प्रक्रिया संचालित करता है। जो भी इच्छुक विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते है वे अब 31 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular