Thursday, July 24, 2025
Homeशिक्षाइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय: IGNOU ने हिंदी और ओड़िया भाषा में...

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय: IGNOU ने हिंदी और ओड़िया भाषा में एमबीए प्रोग्राम किया शुरू

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हिंदी और ओडिया भाषा में एमबीए कोर्स शुरू किया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) करने के इच्छुक छात्र अब हिंदी और ओडिया भाषा में भी कोर्स कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के अुनसार उच्च शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए इग्नू ने इन कार्यक्रमों को शुरू किया।

यह पहल ई-कुंभ परियोजना के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ मिलकर की गई है। क्षेत्रीय भाषाओं में एमबीए कार्यक्रम पेश कर इग्नू ने पेशेवर शिक्षा को छात्रों के लिए सुलभ बनाया है। भाषा अब शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने बताया कि इग्नू की इस पहल से हजारों इच्छुक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular