Tuesday, January 13, 2026
HomeदेशIGNOU Exam : इग्नू की परीक्षाएं 1 दिसम्बर से शुरू, रोहतक समेत...

IGNOU Exam : इग्नू की परीक्षाएं 1 दिसम्बर से शुरू, रोहतक समेत विभिन्न जिलों में 33 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए…

IGNOU Exam : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की परीक्षाएं पूरे भारत वर्ष में 1 दिसम्बर 2025 से शुरू होने जा रही है जोकि 14 जनवरी 2026 को समाप्त होंगी।

डॉ धर्म पाल ने बताया कि हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, रोहतक जिलों में इग्नू द्वारा कुल 23 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिनमे से 10 परीक्षा केंद्र हरियाणा की विभिन्न जेलों में स्थापित किए गए हैं दिसंबर-जनवरी माह में होने वाली परीक्षाओं में जिला करनाल के अंतर्गत कुल 03 परीक्षा केंद्र स्थापित किए है जिनमे से एक परीक्षा केंद्र करनाल जेल में है। इसके आलावा बुद्धा कॉलेज और विनायक पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है।

उन्होंने बताया कि इग्नू की परीक्षाएं दो सत्र में होंगी, प्रथम स्तर 10 बजे से 01 बजे तक और द्वितीय सत्र में 02 बजे से 05 बजे तक रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे है। इसके लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की तरफ से सभी परीक्षा नियंत्रको के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमे परीक्षाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियां मुहैया करवाई जाएगी।

इग्नू द्वारा हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड कर दिए है। विद्यार्थी अपने हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को अपना एनरोलमेंट कार्ड नहीं मिला है या उन्होंने डाउनलोड नहीं किया है वे समर्थ पोर्टल पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपना एनरोलमेंट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RELATED NEWS

Most Popular