Indigo: इंडिगो दुनिया की सबसे नंबर वन एयरलाइन बन गई थी. डेल्टा एयरलाइन्स का मार्केट कैप 24.42 बिलियन डॉलर पहुंचा. जिसकी वजह से डेल्टा एयरलाइन्स ने इंडिगो को पीछे करते हुए फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया. एयरलाइंस की रेस में तीसरे नंबर पर आयरलैंड की रयान एयर होल्डिंग्स PLC है, जिसका मार्केट कैप करीब 21.3 बिलियन डॉलर है.
Indigo: इंडिगो ने दमदार मौजूदगी दर्ज करायी
ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री में इंडिगो ने दमदार मौजूदगी दर्ज कराई, भले ही यह कुछ वक्त के लिए क्यों ना हो ? इंटरग्लोबल एविएशन लिमिटेड भारतीय स्टॉक्स एक्सचेंज BSE-NSE पर लिस्टेड है. जबकि, डेल्टा एयरलाइन्स अमेरिकी बाजार में लिस्टेड है.
बुधवार को डेल्टा एयरलाइन के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. डेल्टा के शेयर 23 प्रतिशत तक बढ़ गए थे. ऐसे में कंपनी S&P 500 इंडेक्स की टॉप गेनर भी बनी. इस तेजी ने डेल्टा एयरलाइंस को एक बार फिर से दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बनने की पोजिशन दिला दी. इंडिगो के शेयर में मामूली सी गिरावट देखने को मिली.
एक साल में 36 प्रतिशत तक बढ़ा इंडिगो का शेयर
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयर में पिछले 5 दिन में 2.70% की तेजी देखने को मिली है. जबकि बीते एक महीने में यह शेयर 12.26% और 6 महीने में 11.36% चढ़ चुके है. इसके साथ ही पिछले एक साल में इस शेयर में 36.88% की तेजी देखने को मिली है.