Tuesday, May 13, 2025
Homeदेशइंडिगो और एयर इंडिया ने चंडीगढ़, श्रीनगर समेत कई शहरों के लिए...

इंडिगो और एयर इंडिया ने चंडीगढ़, श्रीनगर समेत कई शहरों के लिए कैंसिल की फ्लाइट

Flight cancel: भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो चुका है लेकिन पाकिस्तान का भरोसा करना मुश्किल है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया ने मंगलवार के लिए कुछ शहरों की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. एयर इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई है.

Flight cancel: इंडिगो ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

इंडिगो ने एक्स पर फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा है ”आपकी सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. 13 मई के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. हम यह समझते हैं कि इससे आपका ट्रेवल प्लान प्रभावित होगा. हमारी टीम बहुत ही गंभीरता के साथ स्थिति को देख रही है. आपको जल्द अपडेट देंगे.”

एयर इंडिया ने इन शहरों के लिए कैंसिल की  फ्लाइट्स

एयर इंडिया ने राजस्थान, जम्मू कश्मीर और गुजरात समेत कुछ और राज्यों की फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. उसने एक्स पर लिखा, ”ताजा घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए और आपकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई के लिए रद्द कर दी गई हैं. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आपको अपडेट देते रहेंगे.”

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular