हाल ही में अमेरिका ने घोषणा की है कि वह ग्रीन कार्ड (Green Card) का इंतजार कर रहे लोगों सहित कुछ नॉन इमिग्रेंट कैटैगरी को पांच साल के लिए रोजगार प्राधिकरण कार्ड प्रदान करेगा। अमेरिका के इस फैसले से वहां रहने वाले हजारों भारतीयों को बड़ा फायदा होगा।
अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ गैर-नागरिकों के लिए प्रारंभिक तथा नवीनीकरण ईएडी के लिए रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (ईएडी) की अधिकतम वैधता अवधि को पांच साल तक बढ़ा रहा है। बताया गया है कि अधिकतम ईएडी वैधता अवधि को 5 साल तक बढ़ाने का उद्देश्य नए फॉर्म I-765, रोजगार प्राधिकरण के लिए आवेदन की संख्या को काफी कम करना है, जो संबंधित प्रोसेसिंग टाइम और बैकलॉग को कम करने के प्रयासों में योगदान देता है। साथ ही यह भी कहा गया है कि गैर-नागरिक यानी नॉन-सिटिजन रोजगार प्राधिकरण बनाए रखता है या नहीं, यह उनकी अंतर्निहित स्थिति, परिस्थितियों और ईएडी (EAD) फाइलिंग कैटेगरी पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन बढ़ा सोना-चांदी का दाम
एक नए रिसर्च में बताया गया है कि 10.5 लाख से अधिक भारतीय रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड के लिए कतार में हैं। आशंका जताई गई है कि इनमें से 4 लाख की अमेरिका में स्थायी निवास के बहुप्रतीक्षित कानूनी दस्तावेज प्राप्त करने से पहले ही मृत्यु हो सकती है।
आपको बता दें कि ग्रीन कार्ड को ऑफिशियली रूप से स्थायी निवास कार्ड (Permanent Resident Card) के रूप में जाना जाता है। ग्रीन कार्ड अमेरिका (America) में आव्रजकों को जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है जो इस बात का प्रमाण है कि ग्रीन कार्ड धारक को स्थायी रूप से देश में रहने की अनुमति दी गई है।
1 साल में केवल सात प्रतिशत लोगों को ही ग्रीन कार्ड दिया जाता है। स्थायी रूप से रह रहे किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को दिए जाने वाले ग्रीन कार्ड पर वार्षिक सीमा पूरी दुनिया के लिए 2,26,000 है जबकि रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड की वार्षिक सीमा 1,40,000 है।