पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को तगड़ा झटका लगा है। अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। आईओए ने कहा, भारतीय दल को दुख है कि विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
Vinesh, you are a champion among champions! You are India’s pride and an inspiration for each and every Indian.
Today’s setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
बता दें कि मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जहां उनका मुकाबला अब फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से होना था।
#WATCH | On Indian wrestler Vinesh Phogat’s disqualification from #ParisOlympics2024, her uncle Mahavir Phogat says, “I have nothing to say. The entire country has expected Gold… Rules are there but if a wrestler is 50-100 grams overweight they are usually allowed to play. I… pic.twitter.com/h7vfnJ8ZuH
— ANI (@ANI) August 7, 2024