Womens World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार रात को इतिहास रच दिया। महिला विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर टीम पहली बार विश्व विजेता बनी। टीम इससे पहले 2005 और 2017 में उपविजेता रही थी। इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं और खेल प्रेमियों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा के 87 रन और दीप्ति शर्मा के 58 रन के अर्धशतक, स्मृति मंधाना 58 गेंद में 45 और विकेटकीपर रिचा घोष के 24 गेंद में 34 रन की बदौलत सात विकेट पर 298 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर समेट दिया। दीप्ति ने 39 रन देकर पांच विकेट और शेफाली वर्मा ने भी दो विकेट और श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम की जीत पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

