Friday, September 12, 2025
Homeदिल्लीIndian Railways : सुबह 9 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का आरक्षण...

Indian Railways : सुबह 9 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का आरक्षण चार्ट रात को ही बन जाएगा

Indian Railways : यात्रियों दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने अहम कदम उठाया है। अब सुबह नौ बजे तक चलने वाली सभी ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट रात नौ बजे तक तैयार हो जाएगा।

यात्रियों को अब रात में ही उनकी टिकट के कन्फर्म होने न होने की जानकारी मिल जाएगी। सुबह के समय ट्रेन पकड़ने वालों को अब असुविधा नहीं होगी।

रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, वंदे भारत, शताब्दी सहित सिटिंग वाली ट्रेनों की तर्ज पर अब सुबह 9 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का आरक्षण चार्ट रात को ही बन जाएगा।

बता दें कि रेल मंत्रालय ने 2024 में यह आदेश जारी किया था कि जो भी वंदे भारत, शताब्दी सहित सिटिंग वाली रेलगाडिय़ां सुबह नौ बजे तक चलती हैं उनके चार्ट रात नौ बजे तक बनाएं जाएं। अब यहां जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा ही बाकी सभी रेलगाड़ियों के साथ किया जाए। डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने यह आदेश जारी किया है।

RELATED NEWS

Most Popular