Friday, January 10, 2025
Homeदिल्लीजम्मू जाने वालों की बढ़ी मुश्किलें: 2 महीने के लिए कई ट्रेनें...

जम्मू जाने वालों की बढ़ी मुश्किलें: 2 महीने के लिए कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

Railway News: जम्मू रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिए प्री और नॉन इंटरलाकिंग का काम 15 जनवरी से 6 मार्च तक चलेगा। यार्ड रिमाडलिंग काम की वजह से 65 रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं, जिससे यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ये काम जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तार और एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण के तहत हो रहा है।

24 ट्रेनें की गई रद्द

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मोरध्वज, जम्मूतवी- कानपुर समेत 24 ट्रेनें रद की गई हैं। इस दौरान 8 ट्रेनें बीच रास्ते थमेंगी। रेल संचालन में फेरबदल का असर वैष्णादेवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ेगा। उनके दो महीने मुश्किल भरे होंगे। उत्तर रेलवे ने छठा रेल मंडल जम्मू को बनाया है।

स्टेशन पर पुनर्विकास के लिए यार्ड रिमाडलिंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी से 20 फरवरी तक प्री नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। इसके बाद ही 21 फरवरी से 6 मार्च तक नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। काम के चलते जम्मू जाने वाली ट्रेनों के फेरे रद किए गए हैं।

पटना से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस, कामाख्या से श्रीमाता वैष्णोदेवी, जम्मू से कानपुर समेत गाड़ियों को रद किया गया है। अर्चना एक्सप्रेस के पन्द्रह फेरे, कानपुर-जम्मू के दस फेरे निरस्त किए गए हैं।

इस स्थिति में रद्द की गईं रेलगाड़ियों की सूची में विभिन्न प्रमुख ट्रेनों का नाम है, जिनमें से कई अन्य रेलवे स्टेशनों से चलेंगी या फिर उनके समय में बदलाव होगा। यात्रियों को समय पर सूचित किया जाएगा ताकि वे अपनी यात्रा की योजना को सही ढंग से बना सकें।

रद्द ट्रेनों की कुछ प्रमुख जानकारी

14605-06 जम्मू से योगनगरी 3 व 2 मार्च
12207-08 काठगोदाम-जम्मू 2 व 4 मार्च
13151-52 कोलकत्ता-जम्मू 1 से 6 मार्च
12331-32 हावड़ा-जम्मू 1 व 4 मार्च व 3 व 6 मार्च
12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 3 मार्च
12355-56 पटना-जम्मूतवी 14 जनवरी से 5 मार्च
22317-18 सियालदाह-जम्मू 24 फरवरी व 3 मार्च और 26 फरवरी व 5 मार्च
15655-56 कामाख्या-श्रीमातावैष्णोदेवी 22 जनवरी से 5 मार्च
12469-70 जम्मू-कानपुर 5 फरवरी से 7 मार्च
12491-92 बरौनी-जम्मूतवी 9 फरवरी से 2 मार्च वीकली
15651-52 लोहित एक्सप्रेस-गोहाटी से जम्मू 3 व 5 मार्च
15098 अमरनाथ एक्सप्रेस जम्मू-भागलपुर 4 मार्च
14611-12 गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णोदेवी 16 मार्च से 7 मार्च

बीच रास्ते रुकने वाली ट्रेनें

15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी
22431 सूबेदारगंज-एमसीटीएम ऊधमपुर 14 जनवरी से 4 मार्च
विजयपुर जम्मू तक12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 14 जनवरी से 28 फरवरी
12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 20 जनवरी से 24 फरवरी
15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 16 जनवरी से 27 फरवरी
156551 लोहित एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी

बीच रास्ते से चलने वाली ट्रेनें

22432 एमसीटीएम ऊधमपुर-सूबेदार गंज 15 जनवरी से 5 मार्च पठानकोट कैंट से संचालित होगी।
12238 बेगमपुरा जम्मू से वाराणसी 15 जनवरी से 6 मार्च पठानकोट कैंट से संचालित होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular