Sunday, November 10, 2024
HomeहरियाणारोहतकRailway News : रोहतक लघु सचिवालय का रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर बंद,...

Railway News : रोहतक लघु सचिवालय का रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर बंद, जानें-क्यों

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : लघु सचिवालय में पिछले कई साल से चल रहे रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर बंद होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि कुछ टिकट कम होने के कारण अन्य लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में लोगों को रेलवे स्टेशन पर जाकर ही टिकट की बुकिंग करवानी पड़ेगी।

एक दिन में कम से कम 25 टिकट की बुकिंग होनी चाहिए। अभी सिर्फ 18 से 20 टिकट ही बुक हो रही थी। इस वजह से इसे बंद किया गया है। 60 से 70 प्रतिशत लोग ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते है। अभी रोहतक में सिर्फ एक टिकट रिजर्वेशन काउंटर बचा हुआ है। लोगों को ऑफलाइन टिकट बुक करवाने के लिए अभी स्टेशन पर ही जाना होगा। लघु सचिवालय में काउंटर बंद होने के बाद इसे खुलवाने के लिए किसी ने कुछ बोला भी नहीं है। यहां पर एक कर्मचारी ही काम कर रहा था। उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस रिजर्वेशन काउंटर को अगले आदेश आने तक नहीं खोला जाएगा। ऐसा वहां पर लगा हुआ नोटिस बोल रहा है।

महम का काउंटर पहले हो चुका बंद

महम का रिजर्वेशन काउंटर काफी समय पहले ही बंद हो चुका है। अब सिर्फ एकमात्र काउंटर रोहतक रेलवे स्टेशन पर बचा है। इसको भी जिले से ऑफलाइन टिकट बुक करवानी है उसे रोहतक जंक्शन पर आकर ही टिकट बुक करवानी पड़ेगी।

रिजर्वेशन काउंटर बंद करने का निर्णय हाई ऑथिरिटी का है। आगे क्या व्यवस्था होगी इस पर भी विभाग ही फैसला करेगा।- बलराम मीणा, रेलवे स्टेशन अधीक्षक, रोहतक

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular